3 min read 1 day ago
मीडियम के मालिक की चेतावनी: AI का उपयोग करोगे तो सस्पेंड हो जाओगे!
😱
मीडियम के मालिक ने क्या बोला AI को लेकर ?
फिर भी AI का सही सदुपयोग कैसे करे ?
साथियों नमस्कार मै स्मृति मारवाड़ी 🙏
- साथियों आज के युग में हर कोई पैसा कमाना चाहता है.. इसलिए वह पैसा कमाने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार है.. तो हमारी मेहनत करने से डरते हैं..लेकिन पैसा सबको अच्छा लगता है.. ठीक हम कही से सुनकर मीडियम पर आ तो गए हैं कि पैसा बहुत मिलता है!!
- लेकिन हमें यहां पर मीडियम पर काम कैसे करना है ?? इसके बारे में लोगों को ज्यादा ज्ञान नहीं है ??और अजीब हरकतें कर रहे हैं और मोस्टली 80% लोग AI कंटेंट उठाते और डायरेक्ट मीडियम पर चिपका देते हैं कि इससे आपका ग्रोथ नहीं होगा ये पका है और ऊपर से अकाउंट चला जाएगा की मेहनत बर्बाद हो जाएगी.
- इसलिए साथियों आप जो जिस उम्मीद से आप आए थे..जिस सपने से आप आए थे।। वह सपने पूरे नहीं होंगे जब तक आप अपने हाथ की कलम से कमाने की कोशिश नहीं करेंगे !!
- साथियों AI के बारे में मीडियम के मालिक ने खुद स्पष्ट अपनी बात रखी👇 नीचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि मीडियम के मालिक ने क्या बोला ??
मीडियम ने लिखा कि 👇
- हम सबसे पहले इंसान को priority देते है और उन्होंने बताया कि